देहरादून- उत्तराखंड में इस दिन से शुरू होगा अन्य राज्यों के लिए ट्रेनों का संचालन, रेलवे ने दी मंजूरी 

 | 

रेलवे ने उत्तराखंड से अन्य राज्यों के बीच संचालित होने वाली कई ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। ये निर्णय कोरोना ग्राफ में आ रही गिरावट को देखते हुए लिया गया है। रेलवे दून-दिल्ली के बीच चलने वाली जन शताब्दी 14 जून से पटरी पर दौड़ेगी। इसके साथ ही दून-कुमाऊं के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन 11 जून से चलेंगी। ट्रेनों के चलने से रेल यात्रियों को आवाजाही में काफी सुविधा मिलेगी। 

एक महिने से रद थी ट्रेनें

कोरोना संकट के चलते दून-दिल्ली के बीच चलने वाली सभी ट्रेनें एक महीने से रद थीं। अब संकट कम होने पर रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। करीब एक महीने बाद नंदादेवी और जनशताब्दी ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि दून-कोटा के बीच चलने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस देहरादून से 14 और एक्सप्रेस कोटा से 15 जून से चलेगी। इसके साथ ही जनशताब्दी एक्सप्रेस दून से 14 और दिल्ली से 15 जून से चलेगी। नैनी-दून जन शताब्दी 11 जून को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर दून आएगी। इसी दिन से देहरादून से भी चलेगी

किस दिन से होगा ट्रेनों का संचालन

-दून-कुमाऊं के बीच चलने वाली नैनी-दून 11 जून से चलेगी
-दिल्ली जन शताब्दी और नंदादेवी एक्सप्रेस 14 जून से चलेगी
-नैनी-दून 11 जून से चलेगी
-दिल्ली जन शताब्दी और नंदादेवी 14 जून से चलेगी