हल्द्वानी - टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से तीन कर्मचारी ज़िंदा जले, हुई मौत, देखिए कैसे हुआ हादसा
हल्द्वानी: कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली की रात आग लगने से दर्दनाक हादसे में 3 कर्मचारियों की मौत हो गई है। टेंट हाउस घनी आबादी के बीच था जिससे आग लगने से स्थानीय लोगों में ख़ौफ़ है। पुलिस ने बताया कि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी, अग्निशमन की 6 गाड़ियों से आग पर मुश्किल से काबू पाने की कोशिश की गई। पानी की उपलब्धता के लिये रामनगर से तक फायरब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया।
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12:00 बजे के आसपास की है जहां कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस किसी गिरीश गड़िया का बताया जा रहा है के गोदाम में अचानक आग लग गई जहां टेंट हाउस के गोदाम में तीन कर्मचारी सो रहे थे आग लगने के बाद कर्मचारी उसमें से भाग नहीं पाया जहां मौके पर ही तीन कर्मचारियों की मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
घटना की सही जानकारी अभी तक नहीं लगी है कि दिवाली के पटाखों के कारण ऐसा हुआ य कोई और वजह है पुलिस कोशिश में जुटी है।