हल्द्वानी- परिवाहन विभाग का ये चालक ऐसे जोखिम में डालता था सवारियों की जान, अब हुई ये बड़ी कार्यवाही

 | 

शराब पीकर बस चलाते हुए सवारियों की जान जोखिम में डालने वाले दो रोडवेज चालकों को बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों चालक विशिष्ट श्रेणी के हैं। एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने उनकी नौकरी समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को चंपावत के रीठा साहब जा रही हल्द्वानी डिपो की बस के चालक सुंदर सिंह पर आरोप था कि उसने रस्ते में शराब पी और फिर उसी हालत में बस चलाने लगा। बस कई बार अनियंत्रित भी हुई। इस बीच किसी ने उसका वीडियो भी बना लिया। यह वीडिया वायरल हो गया था। मामले की जांच बिठाई गई और रिपेार्ट में पता चला कि चालक सुदंर सिंह ने वास्तव में शराब पीकर कई सवारियों की जान से खिलवाड़ किया था। इसके बाद एआरएम सुरेंद्र सिंह ने चालक सुदंर सिंह की बर्खास्तगी लेटर पर हस्तक्षर कर दिए। एक अन्य मामले में पिछले दिनों हल्द्वानी से कानपुर के लिए रवाना हल्द्वानी डिपो के चालक मदन सिंह पर भी शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप लगे थे। इस मामले की भी जांच कराई गई और आरोप सच साबित हुए। इसके बाद एआरएम सुरेंद्र सिं​ह ने उसकी बर्खास्तगी के पत्र पर भी हस्ताक्षर कर दिए।