हरिद्वार- यहां कोरोना मरीजों की मौत पर हो रहा था ये बड़ा खेल, हुआ खुलासा तो उड़ गए सबके होश

 | 

कोरोना मौत से जुड़े मामले में सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हरिद्वार के बाबा बर्फानी अस्पताल में 65 लोगों की मौत के आकड़े छुपाने का खुलासा जांच में हुआ है। मामले से पर्दा हटते ही हरिद्वार के सीएमओ और बाबा बर्फानी अस्पताल के सीएमएस को नोटिस भेजा गया है। पूरे मामले में उसने जवाब तलब किए गए है।

कोविड चीफ ऑफिसर ने भेजा नोटिस

कोविड मरीजों की मौते के आकड़ों में झोल को गंभीरता से लेते हुए कोविड चीफ ऑफिसर अभिषेक त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ हरिद्वार और बाबा बर्फानी अस्पताल के सीएमएस को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। जांच में से भी सामने आया है कि अधिकारियों ने अप्रैल से अबतक अस्पताल में हई मौतों का आकड़ा मुख्यालय को नहीं बताया था। जब मौते के मामलें की जांच की गई तक इसका खुलासा हुआ। अस्पताल में पिछले दिनों में 65 मरीजों की मौत हुई थी। जिसपर अब ऐक्शन लिया जा रहा है।