हल्द्वानी- नैनीताल जिले में शादी समारोह के लिए जारी हुए ये नियम, सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेंगे खास नज़र

 | 

नैनीताल जनपद में कोविड की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है। जिसके लिए पूरे जनपद में संपूर्ण कर्फ्यू घोषित किया गया है। शासन द्वारा जारी कोविड़ गाइडलाइन के अनुसार अब शादियों में लड़के व लड़की दोनो पक्षों से केवल 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

शादियों में नज़र रखेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट

मंगलवार को एसडीएम प्रतीक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शादियों में अधिक लोगो की उपस्थिति को लेकर काफी शिकायतें आ रही है। जिसको नज़र में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। साथ ही शादी समारोह में नजर रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति भी कर दी गयी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी निगरानी में शादी सम्पन्न करायेंगे।