हल्द्वानी- गौलापार के इस गांव के लिए कहर बनी बारिश, सालों से ऐसे जान का जोखिम उठा रहे ग्रामीण 

 | 
हल्द्वानी के गौलापार में पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां सूखी नदी अपने पूरे उफान पर है। नदी में पुल नहीं होने के कारण हर साल की तरह इस साल भी ग्रामीणों को नदी पार करने में तमाम फजीहत उठानी पड़ रही है। नदी में तेज भहाव पानी में कई वाहनों के फसने की खबर सामने आई है। ऐसे में जान को जोखिम में डालकर नदी में फंसे वाहनों को ट्रैक्टर के माध्यम से निकाला गया। नदी के पार विजयपुर के रहने वाले ग्रामीणों की माने तो बारिश में हर साल उन्हें जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती हैं। उनकी माने तो बीते कई सालों से नदी पर पुल की मांग वे करते आ रहे हैं, लेकिन आजतक ना तो प्रशासन और न ही सरकार ने उनकी कोई सुध ली है।