हल्द्वानी - यहां होटल में मिली युवती की लाश, मच गई इलाके में सनसनी, घर वालों का रो- रोकर हुआ बुरा हाल 
 

 | 

हल्द्वानी - बीते दिनों हल्द्वानी से लापता युवती को लाश आज एक होटल में मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. हल्द्वानी डहरिया निवासी 30 साल की याशिका पाहुआ घर से निकली थी। जिसके बाद वह घर नही पहुंची। परिजनों में इसकी कई जगह तलाश की लेकिन उसका कही पता नहीं चला। सोशल मीडिया पर भी उसकी फोटो के साथ लापता होने की सूचना प्रसारित की गई थी। आज उसकी लाश लालकुआं के जगदीश होटल में मिली है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। 


होटल कर्मियों के अनुसार यशिका ने होटल का रूम नंबर 107 बुक कराया था। युवती ने होटल के कर्मियों को बताया कि उसका नवरात्रि का व्रत है उसे डिस्टर्ब ना किया जाए, वह आराम कर रही है। सुबह वह दिल्ली को जाएगी। आज सुबह जब होटल कर्मियों द्वारा चाय देने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। होटल कर्मी युवती के कमरे का दरवाजा खोलने के प्रयास ही कर रहे थे तब तक उसकी लोकेशन देखकर उसके परिजन एवं हल्द्वानी पुलिस मौके पर पहुंच गई।

इसके बाद दरवाजा तोड़ने पर कमरे के बाथरूम में उसका शव बरामद हुआ है, इसके बाद मौके पर पहुंचे लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. लव पांडे और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुके थे। युवती को मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मौत के कारण की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now