टिहरी- अब चीन के तरह देवभूमि की भी शान बढ़ाएगा ग्लास ब्रिज, झील के बीच विराजमान होंगे भगवान शिव

 | 

चीन की तरह अब टिहरी झील के ऊपर भी पारदर्शी ग्लास ब्रिज का निर्माण होगा। इसके लिए डीपीआर बननी शुरू हो गई है। इसके अलावा झील के बीच टापू में भगवान शिव की मूर्ति व हाट बजार और टिपरी रोपवे का आधुनिकीकरण भी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी टिहरी झील समग्र विकास योजना के तहत किया जाएगा। बता दें कि टिहरी झील में 800 करोड़ की लागत से पर्यटन विकास के कार्य होने हैं। इसके लिए बीते माह कार्यदायी संस्था वैपकोस की टीम ने झील का निरीक्षण किया था और अब डीपीआर बनानी शुरू कर दी है। योजना के तहत टिहरी झील में टिपरी रोपवे का विकास भी किया जाएगा। फिलहाल इस रोपवे में सामान्य डिब्बा लगाया गया है। लेकिन, योजना के तहत डिब्बे में काफी हाउस और बेहतर फर्नीचर रखा जाएगा।

टिहरी झील विकास के तहत होने वाले कार्य

मदन नेगी से धारकोट के बीच ग्लास ब्रिज का निर्माण
टिपरी रोपवे का सुंदरीकरण व आधुनिकीकरण
सांदणा के पास टापू में भगवान शिव की मूर्ति स्थापना
कोटी कालोनी में हाट बजार का निर्माण
कोटी में कैंपिंग साइट का विकास
कोटी में लाइट एंड लेजर शो
अत्याधुनिक थियेटर का निर्माण
नए बोटिंग प्वाइंट का निर्माण