हल्द्वानी - विश्व पर्यावरण दिवस पर एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ, की यह अपील 
 

 | 

हल्द्वानी - विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के मौके पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में नैनीताल पुलिस के कार्यालयों में नियुक्त अधिकारी/कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए  शपथ दिलाई गई। एसएसपी ने सभी से विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम  बीट प्लास्टिक पोल्लुशन (Beat Plastic Pollution) नामक शक्तिशाली अभियान के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने हेतु चलाए जा रहे अभियान में सार्थक सहभागिता देने को कहा गया। साथ ही पर्यावरण को सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक बनाने हेतु अधिक से अधिक पेड़ पोंधों को लगाने की अपील की गई। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नैनीताल पुलिस के प्रत्येक थानों व कार्यालयों, इकाई में नियुक्त प्रभारी, अधिकारी व कार्मिकों द्वारा शपथ ग्रहण की गई।

पुलिस बहुदेशीय भवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान– वाचक कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल,एस.पी. अपरा/यातायात कार्यलय,एस.पी. सिटी हल्द्वानी कार्यलय,सी.ओ. सिटी हल्द्वानी, अभिसूचना इकाई, यातायात/सीपीयू,साईबर सेल, मोबाइल सेल के समस्त अधि0/कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub