देहरादून- कोविड कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर आज जारी होगी एसओपी, हो सकते है ये नये बदलाव

 | 

उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू को सरकार एक हफ्ते आगे बढ़ाने जा रही है। इस संबंध में एसओपी आज जारी होगी। माना जा रहा कि कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध के फैसले के बाद कर्फ्यू की गाइडलाइन में इस संबंध में भी प्रविधान किए जाएंगे। वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि मंगलवार सुबह छह बजे समाप्त हो रही है। 

हालांकि, इस बीच कोविड संक्रमण के मामलों में कमी आई है और रविवार को महज 19 नए मामले सामने आए। बावजूद इसके कोविड की संभावित तीसरी लहर ने पेशानी पर बल डाले हुए हैं। इसे देखते हुए सरकार फिलहाल कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। वर्तमान में लागू रियायतों के साथ कर्फ्यू को एक हफ्ते आगे बढ़ाने की तैयारी है।

कावड़ यात्रा पर मिल सकती है "गुड न्यूज"

इस बीच कोविड की रोकथाम के दृष्टिगत सरकार ने कांवड़ यात्रा भी स्थगित की है। कोविड कर्फ्यू की सोमवार को जारी होने वाली एसओपी में इस संबंध में कुछ प्रविधान शामिल किए जाएंगे। इसके तहत राज्य की सीमाओं पर जांच की व्यवस्था को और पुख्ता करने पर जोर दिया जा सकता है, ताकि कोई भी कांवड़ यात्री प्रदेश में प्रवेश न कर सके।