हल्द्वानी - छड़ायल में खुला श्री केसरी टेक्सटाइल शोरूम, यहीं पर मिलेगा सब समान, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने किया शुभारम्भ
हल्द्वानी - शहर बढ़ने के साथ- साथ अब बाजार का भी विस्तारीकरण होता चला आ रहा है. कभी सुई से लेकर सब्बल तक लेने गावों कस्बों से हल्द्वानी की बाजार की ओर ही रुख करना पड़ता था. लिहाजा अब बाजार से सस्ता और अच्छा समान आपके घर के आसपास ही मिलने लगा है, इससे आप भीड़ - भाड़ में जाने से बच सकते हैं साथ ही आपके समय की भी बचत हो सकेगी.
हल्द्वानी के गैस गोदाम रोड़, नियर रिया प्लेस छडायल सुयाल में श्री केसरी टेक्सटाइल की शुरुआत हुई है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ओर नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने रिबिन काटकर शोरूम का उद्धघाटन किया. यशपाल आर्य ने कहा हल्द्वानी काफी बड़ा होता जा रहा है ओर उसमें बाजार भी अलग अलग जगह स्थापित हो रहे हैं अब बाजार आरटीओ रोड, प्रेमपुर लोशज्ञानी और छड़ायल में भी बढ़ गया है.
श्री केसरी की निदेशक संगीता आर्य ने बताया कि मॉडर्न स्टाइल के कपड़े अब मुख्य बाजार में ही नहीं बल्कि आपके घर के पास मिल जाएंगे। शादियों के सीजन को देखते ब्राइडल लहंगा रेडीमेड वियर्स सभी कुछ इस शोरूम में मिल सकेगा। जैसे साड़ी, लहंगा, रेडीमैड सलवार सूट, सूट कॉट सेट, नायरा कट, बंधेश की साड़ी के साथ ही बनारस के आर्टिकल भी रखे गए हैं. उन्होंने कहा ग्राहकों के लिये अच्छा मौका हैं कि उन्हें व्यस्त बाजार में जाने के बजाय यहीं पर सब महिलाओं ओर युवतियों की पसंद का पूरा ख्याल रखा गया है.
शोरूम के उद्घाटन में पहुंचे ग्राहकों का कहना हैं कि अब बाजार जाने के बजाय उन्हें प्रत्येक समान यहीं पर मिल जाएगा, क्योंकि अब मिठाई, बर्तन के अलावा कपड़ो का बाजार भी यहीं पर विकसित हो गया है. आशीष आर्य ने कहा की महिलाओं को खरीदारी के लिये पहले सदर बाजार, नैनीताल रोड पर जाना पड़ता था लेकिन श्री केसरी टेक्सटाइल के खोले जाने के बाद आरटीओ रोड, कुसुमखेड़ा, पीलीकोठी, देवलचौड़, कमलुवागांजा, ऊँचापुल के निवासियों के लिये यह अच्छा मौका है.