"हल्द्वानी में सनसनी, छात्र की स्कूटी जली मिली, पर खुद यथार्थ का कोई पता नहीं"

हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) हल्द्वानी के जीतपुर नेगी से डीपीएस के नौवीं कक्षा के छात्र यथार्थ मिश्रा के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। यथार्थ के परिजनों ने उसे बंधक बनाए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।

बता दे की, यथार्थ बृहस्पतिवार को परीक्षा देने के लिए स्कूटी से स्कूल गया था, लेकिन शाम तक वह घर नहीं लौटा। रात करीब 11 बजे यथार्थ की स्कूटी और किताबें जली हुई अवस्था में जंगल में मिलीं, लेकिन उसका बैग नहीं मिला।
साथ ही, पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद ली और स्कूटी के आसपास के इलाके की जांच की। खोजी कुत्ते ने अर्जुनपुर की ओर ढाई किलोमीटर तक और फिर दाहिनी ओर जंगल में भी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

वही, यथार्थ के माता-पिता ने बेटे के गुमशुदा होने के बाद बेहद भावुक अपील की है। पिता योगेश और मां सीमा ने कहा, "बेटा, जहां भी हो, जल्दी घर लौट आओ। अगर हमसे कोई गलती हुई हो, तो हम उसे स्वीकार करेंगे। हमें तुम्हारे बिना जीना मुश्किल हो रहा है।