'' राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में हुआ UCC पर सेमिनार,जे.डी. उच्च शिक्षा ने बताया क्यों आवश्यक है UCC''

 | 

( जिया सती ) - दिनांक 19 मार्च 2025, राजकीय महाविद्यालय दोषा पानी नैनीताल में आज एक दिवसीय वेबिनार /परिचर्चा समान नागरिक संहिता (यू.सी.सी.) पर आयोजित की गयी। यू सी सी प्रभारी डॉ. अनीता नेगी व आयोजक सचिव डॉ भुवन तिवारी व समस्त महा‌विद्यालय के प्राध्‌यापको  के  सहयोग  से समान नागरिक संहिता कयों आवश्यक है इस विषय पर सारगर्भित वार्ता  का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी का शुभारम्भ संयुक्त निदेशक,उच्च शिक्षा प्रो आनंद सिंह उनियाल  के  सम्बोधन से प्रारम्भ  हुआ,  संयुक्त निदेशक  प्रो उनियाल  जी ने बताया कि आज हमारा प्रदेश देश  का पहला ऐसा राज्य बन गया है।जहाँ  समान नागरिक संहिता लागू  की गयी है।

समान नागरिक संहिता विषय पर विषय - विशेषज्ञ के रूप  में प्रो०  आर०एस० भाकुनी द्वारा इस संहिता के ऐतिहासिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए बताया कि  अब समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को जिनका विवाह 2010 के पक्षात हुआ है उन्हें अपना वैवाहिक पंजीकरण  यू सी सी पोर्टल पर करना अनिवार्य है। तथा इसके लिए सभी को जागरूक करना भी आवश्यक है। संगोष्ठी मे उप निदेशक प्रो० हरीश सिंह नयाल जी ने

महाविद्यालय दोषापानी को सफल कार्यक्रम के लिये बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय में शिक्षण कार्यकयों के अतिरिक्त सामाजिक जन जागरुकता सम्बन्धी गतिविधियों में प्रतिभाग करना आज के समय की महत्वपूर्ण चुनौती है।  संगोष्ठी के विषय को महत्वपूर्ण बताते हुए सहायक निदेशक उच्च शिक्षा प्रो गोविन्द पाठक ने महाविद्यालय को इस कार्यक्रम के लिये बधाई दी और बताया कि आज समान नागरिक संहिता का महत्व प्रत्येक समाज  के विकास  के लिये आवश्यक है। 
आगोजक सचिव डॉ० भुवन तिवारी ने समान नागरिक संहिता क्या है? इसकी आवश्यकता क्यों है? इस विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि  सन 1835 के  ब्रिटिश सरकार की रिपोर्ट व 1941 की बी. एन. राव  समिति द्वारा  इस कानूनों का संहिताकरण का प्रयास किया गया था.साथ ही उन्होंने 1985 के शाहबानो व 1995 के  सरला मृदुल केस पर भी विस्तृत चर्चा की। 
 कार्यक्रम की समन्वयक डॉ० अनीता नेगी ने महिलाओं के अधिकारों को लेकर समान नागरिका सहिता के महत्व पर विस्तार से बताया।

कार्यक्रम के दूसरे वक्ता के रूप में डॉ० सत्यमित्र सिंह राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत द्वारा  सामाजिक एकता के लिए वैधानिक एकता को महत्वपूर्ण बताते हुए यू सी सी की प्रासंगिकता पर चर्चा की।

कार्यक्रम का समापन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो  अजरा परवीन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक  व समस्त कर्मचारी श्री मनोज कुमार, श्री हरि प्रसाद पंत , श्री मोहन चन्द्र सनवाल, श्रीमती बीना त्रिपाठी, श्री चन्दन एवं श्री गणेश सिंह  ने सहयोग कर प्रतिभाग किया । इस वेबिनार में   सूरज, विकास, गौरव, कार्तिक, ललित ,मेघा, अंजू , पूजा,नेहा, मिनाक्षी  इत्यादि  ने उत्साह से प्रतिभाग किया।महाविद्यालय दोषापानी के अलावा कई महाविद्यालयों के छात्रों ने भी इस वेबिनार में प्रतिभाग कर यू सी सी पर जानकारी प्राप्त की।

WhatsApp Group Join Now