हल्द्वानी - स्वतंत्रता दिवस की थीम पर सप्तरंग ने किया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन, इन्हें मिला सम्मान 
 

 | 

हल्द्वानी - सप्तरंग' द्वारा 13 अगस्त रविवार को 3 से 14 वर्ष तक कला एवं 6-12 वर्ष तक नृत्य प्रतियोगिता केवीएम स्कूल हीरानगर मे आयोजित की गई। जिसमे कुल 107 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसकी थीम स्वतंत्रता दिवस थी। कला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग मे अनुष्का साह प्रथम, नैतिक जोशी द्वितीय, अनन्या अग्रवाल तृतीय रही एवं काव्या भारद्वाज को सांत्वना पुरुष्कार मिला।


3-8 आयु ग्रुप मे ग्रेनाइलीन कौर प्रथम, मिराया द्वितीय, वीरा तृतीय रही एवं अभिश्री जोशी को सांत्वना पुरुष्कार मिला। नृत्य प्रतियोगिता मे निहारिका खड्का  प्रथम, आराध्या क़्वात्रा द्वितीय, रक्षिता जोशी तृतीय रही। नृत्य प्रतियोगिता मे जज एम. जे. अकेडमी के गुरुप्रीत रावत , नटराज केंद्र की वामा शर्मा, एवं कला प्रतियोगिता मे आर्टी स्ट्रोक के हिमांशु पाण्डेय,आर्ट टुडे की अनीता शर्मा रही। 


प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओ को क्रमशः 2000, 1000, 500 नकद, ट्राफी वितरित किये गये। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केवीएम किड्स जोन की भूमिका भंडारी रहीं। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतू टीम सप्तरंग, रक्षित, नेहा, आदि मौजूद रहे। 

WhatsApp Group Join Now