रुद्रप्रयाग- बाबा केदार का प्रसाद आप तक पहुंचाने में जुटी 136 महिला समूह की महिलायें, शुरू की ये पहल

 | 

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में कोरोना के चलते इस वर्ष भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में बाबा केदार का प्रसाद श्रद्धालू घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है। इसमें वर्ष 2014 से 2019 तक चारधाम यात्रा पर आए डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं के मोबाइल नंबर विभिन्न माध्यमों से एकत्रित किए गए हैं। जिनसे संपर्क कर डाक और कुरियर के माध्यम से प्रसाद भेजा जाएगा। इसके साथ ही भक्तों के नाम से बाबा की पूजा भी होगी। डीएम रूद्रप्रयाग की माने तो पूरी प्रक्रिया के लिए एक मिनी कॉल सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।

136 महिला समूहों से जुड़ी महिलाओं ने की तैयारी

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मनुज गोयल ने भी इस पहल को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ सोविनियर ग्रोथ सेंटर द्वारा जिले के 136 महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के माध्यम से तैयारी की गई है। अब तक तैयार सामग्री को अलग-अलग व संपूर्ण पैकिंग के साथ वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है।