Haldwani - पाल कॉलेज में RazzMaTazz" की रही धूम", स्टूडेंट्स भी जमकर थिरके
Apr 6, 2024, 22:09 IST
|
"
पाल कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक तरीके से जानकी देवी सरस्वती वंदना से हुई।लेकिन सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा मुंबई से आये हुए कलाकार एवं गायक मि. स्वरुप पांडेय की टीम। स्वरुप पाण्डेय के फ़िल्मी गानो को सुनकर विद्यार्थियों ने जमकर शाम का आनंद लिया।
वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र छात्राओं ने पहाड़ी, हरियाणवी, पंजाबी, नेपाली, बॉलीवुड फ्री स्टाइल आदि मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कॉलेज के सभी विभागों के वर्तमान व भूतपूर्व छात्र-छात्राओं को कक्षा में सर्वोच्चतम अंक प्राप्ति, शत प्रतिशत उपस्थिति एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को कॉलेज के चेयरमैन नारायण पाल ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किये गए।
कॉलेज के चेयरमैन नारायण पाल जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को विज्ञान तकनीकी एवं सामाजिक ज्ञान के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन के प्रति सजग रहना चाहिए तथा बेहतर व्यक्तित्व के विकास की ओर अग्रसर रहना चाहिए।
। इस अवसर पर शिक्षा सलाहकार डॉ. के. के. पांडे जी ने कहा कि कॉलेज विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की बुनियाद तय करता है इस समय का सदुपयोग प्रत्येक विद्यार्थी को करना चाहिए। कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमैन नारायण पाल जी, सचिव कामिनी पाल जी, सीईओ निर्भय पाल शिक्षा सलाहकार प्रो. के. के पांडे, निदेशक प्रो. सुभो चट्टोपाध्याय, पूजा पडियार एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्रों के अभिभावक, छात्र-छात्राएं, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
Tags:- पाल कॉलेज सांस्कृतिक उत्सव" RazzMaTazz" की धूम", pal college of tecnology, best management college in haldwani, know about pal college of institutions, pal college annual fest news, pal college annual day 2024
WhatsApp Group
Join Now