उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल के PM मोदी भी हुए मुरीद, सांसद अनिल बलूनी के आवास में पहुंचकर किया यह काम 

 | 

Uttarakhand Igas Bagwal - उत्तराखंड के लोक पर्व इगास को अब प्रदेश में हर साल धूमधाम से मनाया जाता है, दिवाली की धूम के बाद पहाड़ में लोगों में इगास दिवाली यानि बूढ़ी दिवाली का इंतज़ार रहता है। पहाड़ में दीपावली के ठीक 11 दिन बाद ईगास (बूढ़ी दीवाली) मनाने की खास परम्परा हैं। आज उत्तराखंड में शाम को यह पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जायेगा . राज्यसभा सदस्य और भाजपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी के 20, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित आवास पर सोमवार को इगास (बूढ़ी दिवाली) पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने योगगुरु बाबा रामदेव और परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ गौ पूजा के साथ पवित्र अग्नि प्रज्वलित की। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थी। पीएम मोदी ने इगास-बग्वाल कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी एक्स पर पोस्ट की हैं। 

 

प्रधानमंत्री ने प्राचीन संस्कृति और पर्व को संरक्षित करने की बलूनी की मुहिम और प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर बलूनी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रेरणा से करीब-करीब भुला दिए गए इस पर्व को पुनर्जीवित करने की पहल की। करीब पांच सालों के प्रयासों के बाद अब यह पर्व न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देश और दुनिया में मनाया जा रहा है। बलूनी ने इगास के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के राज्य सरकार के फैसले का भी स्वागत किया।

दिवाली के 11 दिन बाद मनाया जाता है पर्व - 
बलूनी ने बताया कि इस पर्व के संदर्भ में कई मान्यताएं प्रचलित हैं। सबसे अहम मान्यता यह है कि लंका विजय के बाद जब भगवान राम अयोध्या पहुंचे तो लोगों ने घी के दीये जला कर उनका स्वागत किया। उनके आगमन की सूचना गढ़वाल क्षेत्र में कार्तिक शुक्ल एकादशी को मिली थी। इस सूचना से प्रसन्ना क्षेत्र के लोगों ने इसी दिन दीपावली मनाई थी, जिसे इगास या बूढ़ी दिवाली का नाम दिया गया। दूसरी मान्यता यह है कि गढ़वाल के माधो सिंह भंडारी के नेतृत्व में तिब्बत का युद्ध जीतने के बाद उनकी सेना दिवाली के 11 दिन बाद गढ़वाल पहुंची थी।


प्रधानमंत्री ने इगास-बग्वाल कार्यक्रम की तस्वीरें की शेयर - 
पीएम मोदी ने इगास-बग्वाल कार्यक्रम की कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'उत्तराखंड के मेरे परिवारजनों सहित सभी देशवासियों को इगास पर्व की बहुत-बहुत बधाई!

null



 

Tags - Why is IGAS Bagwal festival celebrated, What is the meaning of IGAS Bagwal, What is igas in Uttarakhand, उत्तराखंड में igas क्या है, जानिए Igas Bagwal की पूरी कहानी, IGAS lokparv Uttarakhand, Igas symbol of Uttarakhand rich folk culture, Igas festival 2024,  PM Modi celebrate Igas festival in Delhi. 

WhatsApp Group Join Now