देहरादून- हरदा के बयान से फिर गरमाई सियासत, 2022 चुनाव को लेकर कह डाली ये बात

 | 

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बयान ने हर किसी को चौका कर रख दिया है। हरदा ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है! अपने बयान में उन्होंने कहा कि वे अब चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। बता दें कि उत्तराखंड में आगामी चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है। कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही है। ऐसे में हरीश रावत के इस बयान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हैरत में डाल दिया है। हरीश रावत ने कहा कि "मैं नहीं चाहता कि मेरी दावेदारी से कोई विवाद हो। उन्होंने कहा कि मैं केवल और केवल हाईकमान के आदेश पर ही चुनाव लड़ूंगा।
 
मेरा कोई दोष नहीं है कि मेरा नाम हैं चर्चित- हरीश रावत

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव और टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी तौर पर काफी खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं। इसी सिलसिले में हरीश रावत ने अपने दिल को खोल कर बात सामने रखी है। उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव लड़ना, न लड़ना सब पार्टी के हाथों में है। व्यक्तिगत रूप से खुद को किसी भी तरह की कलह की वजह नहीं बनाना चाहते। हरीश रावत ने कहा, इसमें मेरा कोई दोष नहीं है कि मेरा नाम चर्चित नाम है। उन्होंने कहा कि मैं 2002, 2007 और 2012 में भी चुनाव नहीं लड़ा। इस बार 2002 वाला मूड है। मतलब तब की तरह ही इतिहास रचने का मौका है।