PCS Topper - अल्मोड़ा के वैभव और हल्द्वानी के पंकज की भी UKPSC में रही धमक, दूसरे और तीसरे रैंक ने साबित की काबिलियत 

Uttarakhand PCS Topper Vaibhav Kandpal & Pankaj Bhatt -उत्तराखंड पीसीएस 2021 का परिणाम आने के बाद कुमाऊं के होनहारों के बाजी मारी हैं. 2021 के PCS टॉपर आशीष जोशी रहे हैं, अल्मोड़ा के वैभव कांडपाल ने दूसरी रैंक और हल्द्वानी के पंकज भट्ट ने तीसरी रैंक पाई है. यह तीनों युवा कुमाऊं मंडल के हैं. बुधवार को पीसीएस 2021 का परिणाम भी जारी हुआ, जिसमें आशीष ने उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है. 

 | 

Uttarakhand PCS Topper Vaibhav Kandpal & Pankaj Bhatt - उत्तराखंड पीसीएस 2021 का परिणाम आने के बाद कुमाऊं के होनहारों के बाजी मारी हैं. 2021 के PCS टॉपर आशीष जोशी रहे हैं, अल्मोड़ा के वैभव कांडपाल ने दूसरी रैंक और हल्द्वानी के पंकज भट्ट ने तीसरी रैंक पाई है. यह तीनों युवा कुमाऊं मंडल के हैं. बुधवार को पीसीएस 2021 का परिणाम भी जारी हुआ, जिसमें आशीष ने उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है. 


अल्मोड़ा के वैभव कांडपाल ने पाया दूसरा मुकाम
अल्मोड़ा के जाखन देवी मंदिर के पास रहने वाले वैभव कांडपाल ने बुधवार की देर रात घोषित हुए पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा में दूसरा स्थान पाया। कुछ दिन पहले ही घोषित हुए अधिशासी अधिकारी के परिणाम में उन्होंने उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त की थी। वे इस समय नैनीताल स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग कर रहे हैं।


कुमाऊं मंडल विकास निगम से सेवानिवृत्त राजेंद्र प्रसाद कांडपाल और लोहाघाट स्थित स्कूल में प्रवक्ता लीला कांडपाल के बड़े पुत्र वैभव कांडपाल ने बताया कि उनका शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य था। उन्होंने किसी बड़े इंस्टीट्यूशन से तो तैयारी नहीं की लेकिन मॉक इंटरव्यू की मदद से वह अपनी शैक्षिक क्षमता बढ़ाते रहे।


धैर्य रखकर मेहनत से जरूर मिलती है सफलता - पंकज 
हल्द्वानी शहर के छड़ायल सुयाल निवासी पंकज भट्ट को पीसीएस परीक्षा में तीसरी रैंक मिली है। उनकी सफलता से घर परिवार में खुशी की लहर है। वर्तमान में पंकज भट्ट खटीमा में आबकारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति मेहनत के साथ-साथ धैर्य रखे तो वह सफल हो सकता है। उनकी सफलता के बाद घर परिवार में खुशी की लहर है. 


पंकज भट्ट मूल रूप से अल्मोड़ा के जैंती गांव निवासी हैं। उनके पिता बंशीधर भट्ट जीआईसी फूलचौड़ में प्रयोगशाला सहायक के पद पर तैनात हैं जबकि माता इंद्रा भट्ट गृहिणी हैं। उनके छोटे भाई नीरज भट्ट भोपाल से पीएचडी कर रहे हैं। पंकज का कहना है कि वह लंबे समय से पीसीएस की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि यदि धैर्य रखकर और मन लगाकर मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता, स्व. चाचा सुरेश चंद्र भट्ट और उन्नति मिश्रा को दिया है।


Tags - UKPSC PCS Result 2021 Uttarakhand Topper, PCS Topper, Vaibhav Kandpal Uttarakhand PCS, वैभव कांडपाल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, Uttarakhand Public Service Commission, PCS Pankaj Bhatt Haldwani, उत्तराखंड PCS परीक्षा पास करने की रणनीति, Strategy to Clear Uttarakhand PCS exam, UKPSC Vaibhav Kandpal Almora 2nd Rank, PCS Pankaj Bhatt Haldwani 3rd Rank, Who Is Uttarakhand PCS Topper 2024. उत्तराखंड पीसीएस टॉपर 2024 कौन है?. UKPSC PCS Result 2024. 
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub