"हल्द्वानी- ग्राफिक एरा हल्द्वानी में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार का स्वागत, छात्रों को किया प्रेरित"

 | 

हल्द्वानी- (निधि अधिकारी) आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी परिसर में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी एवं ग्राफिक एरा डीम्ड के एमबीए छात्र मनोज सरकार का जोरदार स्वागत किया गया। 

बता दे की,मनोज ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया और उनके साथ बातचीत की साथ ही, उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। 

वही, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि उनका अनुभव छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत होगा और विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को न केवल शैक्षिक बल्कि व्यक्तिगत विकास के लिए भी प्रोत्साहित करना है। साथ ही कहा, " मनोज सरकार एक प्रेरणा स्रोत हैं। हम उनके आगामी पैरालंपिक में सफलता की कामना करते हैं।"
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub