Pantnagar to Jaipur Flight - पंतनगर से जयपुर के बीच नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू, मात्र इतना है किराया 
 

 | 

Pantnagar to Jaipur Flight - पंतनगर जयपुर की नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू हो गई है। रविवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने इस फ्लाइट से जा रहे वीरपाल सिंह व कुसुम लता को पहला बोर्डिंग पास सौंपा। पंतनगर से जयपुर के बीच इंडिगो एयर आज 26 मार्च से रोजाना नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इसके लिए इंडिगो ने फ्लाइट शेड्यूल जारी कर टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इंडिगो इस हवाई मार्ग पर एटीआर-76 (76 सीटर) विमान का संचालन करेगी। इंडिगो एयरलाइंस ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को करीब एक माह पूर्व पंतनगर-जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया था।


प्राधिकरण और कंपनी के बीच सभी नियम व शर्तों पर सहमति के बाद अब यह हवाई सेवा आज 26 मार्च से शुरू हो गई है। शुरूआत में जयपुर के लिए न्यूनतम किराया करीब 3500 रुपये (अलग-अलग तिथियों में कम या ज्यादा) निर्धारित किया है। इस फ्लाइट के शुरू होने से अब पंतनगर से जयपुर के बीच दूरी मात्र सवा घंटे में सिमट जाएगी।

पंतनगर से जयपुर के बीच नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू करते केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट  -
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub