हल्द्वानी - काया आयुर्वेदक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर का अंगदान जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ 

 | 
 हेल्थ एंड फेमली वेलफेयर मंत्रालय केन्द्र सरकार द्वारा निर्देशित अंगदान जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम आनंदी टावर नैनीताल रोड मे काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के तत्वाधान मै सम्पन्न हुआ। हरजीत सच्चार ने नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। कहा कि नेत्र दान करना सबसे बड़ा परोपकार का काम हैं। डॉ अतुल राजपाल ने अंगदान के लिए प्रेरित किया.काया कॉलेज के चेयरमैन अशोक पाल, डॉ अजय पाल, प्राचार्य प्रो. डॉ विनय खुल्लर, नीमा अध्यक्ष डॉ अतुल राजपाल, हरजीत सच्चार, दीपक माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलन करके किया।
इस अवसर पर अशोक पाल ने नेत्रदान का संकल्प लिया.
स्वागतीय उद्बोधन मै डॉ विनय खुल्लर ने स्वागत किया एवं अंगदान के लीगल विधि पे प्रकाश डाला, डॉ स्वाति भट्ट ने अंगदान जागरूकता विषय पे विस्तृत जागरूकता पे प्रकाश डाला, बी ए एम एस छात्र कलीम एवं ग्रुप ने जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक किया, अदिति एवं ग्रुप ने नेत्रदान के विषय पे नाटक प्रस्तुत किया. मनु शुक्ला ने कविता पाठ किया.डॉ निवेदिता गिरि ने मंच संचालन किया.
कार्यक्रम मे योगिता पाल, ममता खुल्लर, गरिमा सिंहसल, डॉ नेहा उपाध्याय, डॉ दीपिका, डोसुनीता, डॉ हरी शंकर, हरीश प्रगई, डॉ एन. एस काला, अलोक सक्सेना,डॉ रत्ना प्रकाश, डॉ नागेंद्र प्रकाश, मनोज जांगिर, डॉ पी एस भंडारी, ज्योति जोशी, अनवर, मनोज, नरेन्द्र जगदीश जोशी. सुंदरम भंडारी.
डॉ विनय खुल्लर
WhatsApp Group Join Now
News Hub