हल्द्वानी - उत्तराखंड में भू कानून पर की मांग पर CM धामी ने बताया कब होगा लागू, बोले लेने जा रहे हैं यह एक्शन - वीडियो
हल्द्वानी - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज आम्रपाली यूनिवर्सिटी में आयोजित अभिनन्दन समारोह-2024 में प्रतिभाग करने के लिए आज सीएम हल्द्वानी पहुंचे हैं. जहां मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश में जल्दी ही वह सशक्त भू कानून लेकर आने वाले हैं.
हल्द्वानी - भू कानून पर CM धामी का बड़ा बयान. pic.twitter.com/XsMudF4qR4
— News Today Network (@newstodaynetwo1) October 7, 2024
उन्होंने कहा सरकार द्वारा बाहरी व्यक्तियों द्वारा खरीदी गई जमीनों के जांच के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह भी आया है कि जिन प्रयोजनों के लिए उत्तराखंड में भूमि खरीदी गई थी कई जगह उन परियोजनो का उलंघन हो रहा है ऐसे में उनके द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी सभी भूमि जो नियम संगत नहीं है और नियम कानून का उल्लंघन कर रही है उन जमीनों को राज्य सरकार में निहित किया जायेगा।