देहरादून- राज्य में 'निपुण भारत मिशन' की हुई शुरुआत, अब ऐसे होगा छात्रों का विकास

 | 
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रदेश में 'निपुण भारत मिशन' की शुरुआत कर दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षक, अधिकारी और अभिभावकों की मदद से इस मिशन को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा। इस मिशन के जरिये प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास करने का भी प्रयास हैं। इस खास मौके पर शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक कक्षाओं के लिए तैयार पाठ्यचर्या 'स्कूल रेडीनेस' पुस्तिका, सामुदायिक जागरूकता के लिए तैयार पोस्टर, डीएलएड के लिए तैयार पाठ्यचर्या, जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए तैयार पुस्तिका प्रदर्शिका का विमोचन भी किया।