नैनीताल- ओमीक्रोन वायरस के चलते अब बनाये गए नये नियम, पर्यटक आने से पहले जरूर पढ़ले ये खबर

 | 

 ठंड बढ़ते ही पर्यटक तेज़ी से पहाड़ों की ओर रुख करते है। नैनीताल में भी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन वायरस ने एक बार चिंता बड़ा दी हैं। जिसको देखते हुए स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आगए है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नए वैरीअंट (Omicron Variant) को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। जिसके बाद अब नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए प्रशासन ने नई व्यवस्था की है।

प्रशासन ने कोरोनावायरस के नए वेरिएंट (Omicron Variant) की चिंता करते हुए शहर के एंट्री पॉइंट पर पर्यटकों के दस्तावेज की जांच, थर्मल स्क्रीनिंग और रेंडम सैंपलिंग शुरू कर दी हैं। जिसके बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश दिया जाएगा। दूसरी ओर कोविड-19 से एक मृत्यु हो जाने के बाद नैनीताल में माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया है। कोविड-19 की जांच के लिए भी लोग तेजी से आगे आ रहे हैं। 

इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर भी पुलिस को एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं। सरोवर नगरी में पुलिस लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के साथ ही उनसे सतर्क रहने की अपील भी कर रही है। बिना मास्क लगाकर चलने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है। (Omicron Variant)

WhatsApp Group Join Now