नई दिल्ली- कोरोना की चपेट मे आये परिवारों की ऐसे होगी मदद, पीएम मोदी से शुरू की ये खास स्कीम

 | 
 कोविड-19 वैश्विक महामारी में देश मे लाखों लोगों की जान चली गई है। ऐसे में केंद्र सरकार ने इस महामारी में अनाथ हुए बच्चों के लिए मदद की घोषणा के अलावा कोरोना महामारी के कारण प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है। केंद्र ने ऐलान किया है कि कोरोनावायरस घर के किसी कमाऊ सदस्य के होने पर उन आश्रितों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत फैमिली पेंशन दी जाएगी। केंद्र सरकार के अनुसार कोविड-19 के प्रभाव में हताहत हुए परिवारों को ईडीएल आई स्कीम के तहत बीमा लाभ भी मुहैया किया जाएगा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अनुसार इस महामारी में अनाथ हुए बच्चों के लिए सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के तहत न सिर्फ प्रभावित परिवारों की आर्थिक परेशानियां दूर होंगी बल्कि बच्चों को किसी अवसर से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।