नई दिल्ली- RBI ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको के लिए शुरू की ये सुविधा, इस इस सर्विस का उठा सकेंगे लाभ

 | 
भारतीय रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको के लिए बैंकिंग का दायरा बढ़ा दिया है। इसके लिए मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने RRB डिपॉजिट का सर्टिफिकेट जारी करने की निर्देश उन्हें दे दिये है। इससे पहले RBI ने दिसंबर में Liquidity बनाए रखने की सुविधाओं को मंजूरी दी थी। इसके तहत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भी तरलता समायोजन सुविधा (LAF), सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) और कॉल/नोटिस मनी मार्केट का फायदा उठा रहे हैं। पहले इन बैंकों के पास रिजर्व बैंक की तरलता सुविधाओं अथवा कॉल/नोटिस मनी मार्केट तक पहुंचने की इजाजत नहीं थी। जोकि आरबीआई ने इन्हें दे दी है।