नई दिल्ली- 1 जुलाई से SBI करने जा रहा ये बदलाव, अब इस सर्विस के लिए ग्राहकों को चुकाने होंगे पैसे

 | 
एसबीआई के बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारकों के लिए बैंक ने 1 जुलाई 2021 से नए सर्विस चार्ज लागू करने का फैसला किया है। नए चार्ज एटीएम से कैश विद्ड्रॉल और चेकबुक के इस्तेमाल पर लागू होंगे। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, 1 जुलाई से बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट्स के लिए अतिरिक्त वैल्यू एडेड सर्विसेज प्रभाव में आ रही हैं। जिलके लागू होते ही एसबीआई ग्राहक एटीएम और ब्रांच मिलाकर महीने में 4 बार मुफ्त कैश निकाल सकेंगे। इसके बाद बैंक चार्ज वसूलेगा। जो कि प्रति कैश निकासी 15 रुपये+जीएसटी तय किया गया। SBI एटीएम के अलावा, दूसरे बैंकों के एटीएम से निकासी पर भी ये चार्ज लागू होगा। वही चेक लिए भी नये नियम बनाये गए है, जिसके चलते बैंक आपको केवल 10 चैक देगा। वही अधिक चैक के लिए आपसे तय चार्ज वसूला जाएगा।