नैनीताल- इतनी सी बात पर सरोवर नगरी के थाने में मचा बवाल, खबर में पढ़े पूरा मामला

नैनीताल के मल्लीताल मनुमहारानी होटल के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही जीप से टकरा गई। हादसे में स्कूटी चालक पर्यटक चोटिल हो गया। राहगीरों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक जालंधर निवासी प्रीत सिंह मंगलवार सुबह हाईकोर्ट की ओर से बाजार की
 | 
नैनीताल- इतनी सी बात पर सरोवर नगरी के थाने में मचा बवाल, खबर में पढ़े पूरा मामला

नैनीताल के मल्लीताल मनुमहारानी होटल के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही जीप से टकरा गई। हादसे में स्कूटी चालक पर्यटक चोटिल हो गया। राहगीरों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक जालंधर निवासी प्रीत सिंह मंगलवार सुबह हाईकोर्ट की ओर से बाजार की

तरफ आ रहा था। मनुमहारानी होटल के समीप मोड में सामने से आ रही जीप से उसकी स्कूटी टकरा गई। जिससे वह छटक कर दूर जा गिरा और चोटिल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों के द्वारा उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुँचाकर उपचार दिया गया।

कोतवाली पहुंचे स्कूटी और जीप स्वामी

हादसे के बाद स्कूटी स्वामी और जीप सवार दोनों एक दूसरे की गलती बताते हुए कोतवाली आ धमके। जहां दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग करने लगे। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों में बातचीत की जा रही है। पूछताछ के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।