नैनीताल- नंदा देवी महोत्सव का हुआ शुभारंभ, मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति का निर्माण जल्द होगा शुरू

 | 

नैनीताल जनपद में आस्था व श्रद्धा का प्रतीक नंदा देवी महोत्सव का शुभारंभ हो गया हैं। जिसके बाद अब मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति का निर्माण शुरू होगा। इसके लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं का दल कदली वृक्ष लेकर लौटेगा। ये पेड़ इस बार ज्योलिकोट से लाया जा रहा है।

कार्यक्रम में श्रीराम सेवक सभागार में मुख्य अतिथि डीआइजी नीलेश आनंद भरणे, पूर्व विधायक सरिता आर्य, पूर्व विधायक डा. नारायण सिंह जंतवाल समेत आयोजक संस्था के पदाधिकारियों ने दीप जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया। पुरोहित आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना व अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए।

बाल कलाकारों ने गणेश व नंदा स्तुति व कोटाबाग से पहुंची शिक्षिका अर्चना भट्ट ने भजन प्रस्तुत किया। आयोजक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि सडिय़ाताल में पूजा-अर्चना के बाद रविवार को कदली वृक्ष लेकर भक्तों का दल नैनीताल आएगा, जिसकी तल्लीताल वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना होगी। इसके बाद उसे सूखाताल लाया जाएगा, फिर नयना देवी मंदिर में मूर्ति निर्माण शुरू होगा।