नैनीताल- विधायक संजीव आर्य ने सरोवर नगरी वासियों को दी ये सौगात, किया इस कार्य का शुभारंभ

 | 

नैनीताल के मल्लीताल व तल्लीताल में ब्रिटिश शासन में निर्मित रिक्शा स्टैण्ड को कुमाऊंनी परंपरागत शैली में रिनोवेट करने का काम शुरू हो गया है। जिला योजना के अंतर्गत इसके लिए 30 लाख मंजूर किये गए हैं। रिक्शा स्टैंड का नवीनीकरण 2015 में किया गया था। नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की स्थापत्य कला एवं संस्कृति से परिचित कराने एवं प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से रिक्शा स्टैण्ड को कुमाऊंनी लुक देकर जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

शुक्रवार को मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ विधायक संजीव आर्य ने किया। विधायक ने कहा कि पर्यटन नगरी में पहाड़ की शिल्प व काष्ठ कला को प्रोत्साहन दिया जाएगा, ताकि पर्यटक भी इससे अवगत हो सकें। इस अवसर पर सीडीओ नरेंद्र सिंह भंडारी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ समेत अन्य अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। ईधर विधायक ने पंत पार्क में आंगनबाड़ी व आशा वर्कर को कोविड सुरक्षा किट प्रदान किए। साथ ही उनकी सेवाओं को सराहना करते हुए समस्याओं के समाधान का भी भरोसा दिया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल, भाजपा नेता अरविंद पडियार, आनंद बिष्ट, नीरज जोशी, भूपेंद्र बिष्ट समेत अन्य उपस्थित थे।