नैनीताल - यहां युवक गांव में गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर फैला रहा था खौफ, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

 | 

नैनीताल - देश में समय - समय पर गैंगस्टरों के नाम का भौकाल बनाकर कई लोग डर का माहौल बनाते हैं, बीते दिनों कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के नाम पर ब्लॉगर सौरव जोशी से रंगदारी मांगने के नाम पर एक युवक को गिरफ्तार किया था. अब नैनीताल जिले के बेतालघाट में एक युवक की धमकी से गांव के लोग परेशान थे. 


पिछले दो दिनों से बेतालघाट पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ग्राम धनियाकोट में दिल्ली से लौटकर आया एक युवक गाँव वालों को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर धमका रहा था। इसके अलावा वह नशे की हालत में भी अपने पड़ोसियों से झगड़ा और उन्हें गैंगस्टर का चेला बता कर धमकी दे रहा था। युवक के डर के कारण कोई भी पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।  मामला एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के संज्ञान में आने पर गाँव वालों की सुरक्षा के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही एवम गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को निर्देशित किया, जिससे उक्त व्यक्ति की पहचान एवम तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा 27 नवम्बर को घिरोली पुल के पास चैंकिंग के दौरान आरोपी को 01 अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार मिया गया है।


पूछताछ पर गिरफ्तार युवक ने अपना नाम दीपक सिंह जलाल पुत्र पूरन सिंह जलाल, निवासी धनियाकोट, तल्लाकोट, थाना बेतालघाट जनपद नैनीताल  उम्र 29 वर्ष बताया, पुलिस पूछताछ में उसने कहा वह दिल्ली में खाना बनाने का काम करता था। नशे की लत के कारण उसे नौकरी से निकल दिया गया। वहां उसने गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम सुना था। उसने अपने गांव लौटकर गेंगस्टर के नाम से दहशत फैलाने और लोगों से वसूली करने एवं छोटी मोटी चोरियां करने की योजना बनाई। इसके लिए उसने अवैध तमंचा रखा और गांव में खुद को गैंगस्टर का चेला बताने लगा।  

 

कौन है गैंगस्टर नीरज बवाना - 
नीरज बवाना दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय एक कुख्यात गैंगस्टर है। नीरज बवाना का जन्म दिल्ली के एक साधारण परिवार में हुआ था। शुरुआती जीवन में वह पढ़ाई में ठीक था, लेकिन बाद में वह अपराध की दुनिया में चला गया। उसका असली नाम नीरज सेहरावत है, और वह दिल्ली के बवाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिससे उसका नाम "नीरज बवाना" पड़ा। नीरज बवाना को संगठित अपराध में शामिल होने, हत्या, अपहरण, फिरौती, और अन्य आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है।

उसका गैंग दिल्ली और एनसीआर में अपराधों को अंजाम देता है और इसका नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है। नीरज बवाना को 2015 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वर्तमान में वह जेल में है, लेकिन जेल से भी वह अपने गिरोह को संचालित करने की कोशिश करता है। नीरज बवाना को कई अन्य गैंगस्टरों जैसे तिल्लू ताजपुरिया और लारेंस बिश्नोई के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए भी जाना जाता है।

WhatsApp Group Join Now