देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस दिन हो सकती है तेज वर्षा

 | 
उत्तराखंड में मैदानी जिलों में तेज गर्मी के चलते लोगो का बुरा हाल है। इसी के बीच प्रदेश के मौसम विभाग ने राहत की सूचना जारी की है। मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम के पांच दिन की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों व देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं कहीं हल्की बारिश के आसार है। दस तारीख से कुमाऊं क्षेत्र में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। 11 और 12 जून को बारिश में तेजी आने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का एक सिस्टम पंजाब, हरियाणा की तरफ से दिख रहा है। जिसके चलते उत्तराखंड के मौसम में ये बदलाव देखा जा सकता है।