हल्द्वानी- कोरोना से बचाव को मंडी सचिव ने उठाया ये कदम, मंडी परिसर के कोने-कोने में किया ये काम

 | 
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार ने पुनह लॉकडाउन का फैसला ले लिया है। उत्तराखंड में भी 13 जनपदों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्ताई की जा रही है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए कई ठोस कदम उठाये जा रहे है। कुमाऊं की सबसे बड़ी नवीन मंडी जहां से हल्द्वानी के साथ कई पहाड़ी इलाकों में फल सब्जियों की सप्लाई होती है। यहां भी कोरोना को हराने की जद्दो जहद जारी है। यहां मंडी सचिव विश्व विजय के अदेशों के बाद पूरे मंडी परिसर को सैनाटाईज किया गया। आढ़ती और सब्जी व्रिकेताओं को इस संक्रमण से बचाने के लिए से कदम उठाया गया। मंडी सचिव की माने तो सैनीटाईजेशन करने की प्रक्रिया समय समय की जाएगी। वही कोविड और प्रशान के सभी नियमों का पालन भी किया जा रहा है।