हल्द्वानी- एसकेएम स्कूल के प्रबंधक ने बढ़ाए मदद को अपने हाथ, गरीबों के लिए बने मसिहा

 | 

जहां एक ओर चारों तरफ 'महामारी' ने अपने पैर पसार रखे हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब और आम आदमी इसमें पिसता जा रहा है। गरीब इसमें दोहरी मार झेल रहा है 'भूख' का दैन्य दुःख उसे और उसके परिवार को भूखे सोने तक को मजबूर कर रहा है। ऐसे में कई लोग गरीबों की मदद के लिए सामने भी आ रहे हैं।  

2000 से अधिक को दे चुके भोजन

इस मुश्किल घड़ी में उमेश चंद्र जोशी (डायरेक्टर), व ऋषभ जोशी प्रबंधक एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने केदार एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी (एनजीओ), के तहत गरीबों को भोजन कराने की मुहिम चलाई है। जिन्होंने अब तक 2000 से अधिक लोगों को खाना दिया है, वे यह काम लगातार पिछले 10 दिनों से कर रहे हैं और आगे भी उनका यह  कार्य जारी है।