Loksabha Election 2024 - पीएम मोदी के इस बयान पर हरीश रावत का पलटवार, PM पर झूठ बोलने का लगाया आरोप 

 | 

Loksabha Election 2024 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऋषिकेश में एक जनसभा को सम्बोधित किया था, पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रधानमंत्री पर गंगा को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी हर की पैड़ी पर गंगा को नहर नहीं कहा, कांग्रेस का हर की पैड़ी के साथ पुराना इतिहास है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता पंडित मदन मोहन मालवीय से लेकर राजीव गांधी तक सभी लोग हरकी पैड़ी के साथ जुड़े रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा गंगा की घाटों का सारा सौंदर्यीकरण कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ। उन्होंने भाजपा सरकार पर हरकी पैड़ी कॉरिडोर के नाम से व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप भी लगाया।


कहा कि हर की गंगा घाटों पर जो निर्माण कार्य कांग्रेस काल में हुए हैं, वह अब तक चल रहे हैं। क्षेत्र के व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश का हर नागरिक भाजपा को जवाब देने को तैयार है।
हरिद्वार के टिबड़ी में रोड शो के दौरान हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार को 75 प्रतिशत टूटने से बचाने के लिए उन्होंने इतना जरूर कहा कि हरकी पैड़ी से बहने वाली धारा, गंगा नदी है और वो नहर के फॉर्म में है। भाजपा चाहती है कि हरिद्वार टूटे, इसलिए, भाजपा गंगाजी को जो भी कहे लेकिन कांग्रेस ने हमेशा गंगा को नदी ही माना है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub