हल्द्वानी- जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी पर बोली नेता प्रतिपक्ष, सीएम से बात कर कही ये बात

 | 
नैनीताल जिले में बढ़ते कोरोना के मामलो के साथ-साथ अस्पतालों में मरीजों को अब ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही अन्य अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को हो रही दिक्कतों के बीच नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बातचीत की है। उन्होंने जनपद के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था को तुरंत दुरूस्त करने की बात कही है। उनकी माने तो कोरोना की मौजूदा स्थिती को देखते हुए जिलाधिकारी के पास कम से कम 400 अतिरिक्त सिलेंडर की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे जरूरत पड़ने पर अस्पतालों को सिलेंडरों की पूर्ती की जा सके। नेता प्रतिपक्ष की माने तो मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्ववासन दिया है कि जल्द ही ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।