हल्द्वानी- ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी को लेकर नेता प्रतिपक्ष का वार, लगायें ये आरोप

 | 
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कुमाऊं के प्रवेश द्वारा हल्द्वानी में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के इंजेक्शन देहरादून पहुंच गए है, लेकिन हल्द्वानी नहीं, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश में डॉक्टरों का संकट खड़ा हो गया है। साथ ही लोगो की आर्थिकी स्थिती में बिगड़ती जा रही है। जिस कारण मरीज ब्लैक फंगस का इंजेक्शन नहीं खरीद पा रहे है।