लालकुआं- इन 3 स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को नहीं भविष्य की चिंता, शासन से मिली U.B.S.E. की 12वीं की मान्यता

 | 

शासन ने लालकुआँ क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रंस ऐकैडमी सेकेंडरी स्कूल हल्दुचौड़, होली ट्रिनिटी सेकेंडरी स्कूल लालकुआँ तथा एक्स्पोनेंशियल स्कूल बिंदुखत्ता को यू.बी.एस.ई. द्वारा अंग्रेजी माध्यम से 12वीं में Science, Commerce एवं Humanities विषयों के लिए मान्यता प्रदान कर दी है। सभी विषयों के लिए मान्यता मिलने पर नगर में खुशी का माहौल है। तीनों स्कूल अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं तथा विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज कराई जा रही है। तीनों ही स्कूलों में यू.बी.एस.ई. द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जा रहा है।

यू.बी.एस.ई. न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के स्किल डिवेलप्मेंट के प्रोग्राम जैसे- मास मीडिया, आर्टिफ़िशल इंटेलिजेन्स, फ़ायनैन्शल लिटरेसी, फ़ैशन डिज़ाइनिंग, बैंकिंग एंड इन्शुरन्स एवं 3rd लैंग्विज (फ़्रेंच,जर्मनी,इत्यादि) प्रोग्राम को शुरू कराये जा रहे है। गौरतलब है कि पिछले 2 सालों से तीनों स्कूल का हाईस्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा हैं। स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अव्वल स्थान प्राप्त किए हैं। 

क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका, पूर्व विधायक हरीश चंद्र दुर्गापाल, लालकुआँ नगर अध्यक्ष लालचंद सिँह, पूर्व नगर अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, कैलाश चंद्र पंत, पवन चौहान, तथा हरेंद्र बोरा, सर्वदमन सिंह, भुवन पाण्डेय, दीवान सिंह बिष्ट सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने तीनो स्कूलों को बड़गै प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चिल्ड्रंस ऐकैडमी सेकेंडरी स्कूल, हल्दुचोड़ की प्रिन्सिपल मोनिका जोशी होली ट्रिनिटी सेकेंडरी स्कूल, लालकुआँ के प्रबंधक अजय चौधरी एवं एक्स्पोनेंशियल स्कूल बिंदुखत्ता के प्रबंधक राजेंद्र नैनवाल सभी ने इस खास पल पर अपनी खुशी जाहिर की है।