Uttarakhand Weather - प्रदेश में एक बार फिर करवट ले सकता है मौसम, आज इन जिलों में बारिश के आसार

Uttarakhand Weather - उत्तराखंड में फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के तीन पर्वतीय जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में गर्मी लोगों की परेशानियां बढ़ा रही हैं। सुबह से ही चटख धूप लोगों के पसीने छुड़ा रही है। जबकि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में दिन चढ़ने के साथ ही तापमान भी बढ़ रहा है। प्रदेश के तीन जिलों में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित होती है तो लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी और बारिश खेती किसानी के लिए भी फायदेमंद साबित होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तरकाशी,चमोली व पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान मुख्यत: साफ रहेगा.अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 35°C व 15°C के लगभग रहने की संभावना है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने से सैलानी हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं. आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ ही सैलानियों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है।
