Uttarakhand Weather - उत्तराखंड में फिर बरसेगी आसमानी आफत, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों के लिए अलर्ट 

 | 

Uttarakhand Weather -  मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 17 सितंबर को राज्य के देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। दो दिन की धूप खिलने के बाद मंगलवार से एक बार फिर मानसून की वर्षा जोर पकड़ सकती है। दून समेत सात जनपदों में मंगलवार एवं बुधवार को भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। वर्षा का दौर बुधवार को भी बना रहेगा। शेष जनपदों में कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है। 19 सितंबर से एक बार फिर मौसम साफ रहने की संभावना है।

 

WhatsApp Group Join Now