Uttarakhand Weather - कुमाऊं के लिए भारी अलर्ट, अगले 24 घंटे रहें सावधान, IMD की इन जिलों को चेतावनी बरतें सावधानी 

 | 

Uttarakhand Weather - उत्तराखंड में मानसून का सीजन अपने चरम पर है खास तौर पर कुमाऊं में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 72 घंटे से लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं. जगह - जगह प्रशासन लोगों से बेहद सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.....अधिकारी संवेदनशील जगहों पर नजर बनाए हुए हैं.


पहाड़ों में हो रही भारी बरसात से तराई में जलभराव की स्थिति बन गई है, अधिक जल भराव वाली जगहों पर SDRF और NDRF की टीमें , लोगों को रेस्क्यू कर रही हैं. उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर, खटीमा और बनबसा के इलाके जलमग्न हो गए हैं. हल्द्वानी में भी गौला नदी अपने उफान पर बह रही है. लिहाजा हल्द्वानी की गौला नदी हर साल लोगों को डराती है, कभी पूल टूटने से लोगों का गौलापार इलाके से संपर्क टूट जाता है, तो कभी गौला रेलवे स्टेशन को अपने जद में ले लेती है. 


मौसम विभाग ने नौ जुलाई तक पूरे कुमाऊं में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। अगले 24 घंटे तक नैनीताल, चम्पावत और उधम सिंह नगर जिलों में लोगों से खास सावधानी बरतने की अपील की है, शनिवार से लेकर सोमवार तक लगातार बारिश का दौर जारी है. 
 

WhatsApp Group Join Now