Uttarakhand Home Stay Booking - अब उत्तराखंड में Online ऐसे करें होमस्टे की बुकिंग, पर्यटन विभाग ने पोर्टल किया शुरू

 | 

Uttarakhand Home Stay Online Booking Website - उत्तराखंड में अब पहली बार अब होम स्टे की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है. किसी भी राज्य में पर्यटन विभाग द्वारा यह पहली ऐसी पहल है जहां राज्य प्रायोजित होमस्टे बुकिंग पोर्टल लॉन्च किया गया है. उत्तराखंड में होमस्टे की बुकिंग अब https://www.uttarastays.com पर की जा सकती है. 

मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढावा देने के लिये होमस्टे योजना प्रभावी माध्यम है. होमस्टे बुकिंग पोर्टल की शुरूआत, होमस्टे संचालकों की आर्थिकी को भी मजबूत करने वाला प्रयास है. इस पोर्टल से आम जनता को होमस्टे के बारे में सही जानकारी उपलब्ध कराने के साथ होमस्टे को ऑनलाइन बुक करने में सुविधा होगी। यह पहल होमस्टे मालिकों को बुकिंग के लिए एक ऑनलाइन माध्यम प्रदान करने का भी प्रयास है.

 

सचिव पर्यटन/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद सचिन कुर्वे ने बताया कि राज्य में होमस्टे के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने हेतु यह तीन-आयामी रणनीति, जिसमें सब्सिडी के माध्यम से सहायता, होमस्टे मालिकों को कौशल प्रशिक्षण और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बुकिंग एक मील का पत्थर साबित होगी, उन्होंने सभी होमस्टे मालिकों को अपने होमस्टे को पोर्टल पर पंजीकृत कराने के लिए भी आमंत्रित किया है. 

 


उपयोगकर्ता प्लेटफॉर्म पर होमस्टे को रेटिंग भी दे सकते हैं जिसके माध्यम से होमस्टे संचालकों को उनकी सेवाओं पर वास्तविक प्रतिक्रिया मिलेगी, इससे उन्हें अपनी सेवाओं में सुधार करने का अवसर भी प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में होमस्टे को विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित वेलनेस सेंटरों के साथ जोड़ने की भी योजना है ताकि पर्यटकों को योग, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, आयुर्वेदिक मसाज आदि जैसी सेवाओं का भी लाभ मिल सके. 

Tags - Uttarakhand Home Stay Booking Website, Home Stay in Uttarakhand, Home Stay Registration Uttarakhand, Home Stay Noms In Uttarakhand,  उत्तराखंड में होम स्टे बुकिंग कैसे करें, How to book home stay in Uttarakhand, Now book homestay online in Uttarakhand,  उत्तराखंड पर्यटन विभाग होमस्टे बुकिंग पोर्टल, Uttarakhand Tourism Department Homestay Booking Portal.
 

WhatsApp Group Join Now