हल्द्वानी - कालाढूंगी में हुए गोलीकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से आरोपितों ने चलाई थी गोलियां 
 

 | 

कालाढूंगी - नैनीताल पुलिस ने 15 नवम्बर 2024 को कालाढूंगी के कोटाबाग क्षेत्र में हुए गोलीकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गोलीकांड जुए की हार-जीत के कारण हुआ था, और घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया गया।

 

घटना का विवरण - 
मुकदमे के अनुसार, मनोज रजवार ने 15 नवम्बर को थाना कालाढूंगी में तहरीर दी कि उनके चचेरे भाई विक्रम रजवार को अज्ञात आरोपियों ने गोली मारी है। विक्रम को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया। इस मामले में तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू की।

 

पुलिस कार्यवाही - 
एसएसपी नैनीताल ने घटना का शीघ्र समाधान करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए। एसपी सिटी हल्द्वानी और सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने मामले की गहराई से जांच की। पुलिस ने पीड़ित और गवाहों के बयान के आधार पर घटना का खुलासा किया। जांच में यह सामने आया कि एक निर्माणाधीन मकान में सात लोग जुआ खेल रहे थे। जुए में हारने के बाद, आरोपी प्रदीप पाण्डे (मोन्टू) ने अवैध हथियार से गोली चलाई, जिससे विक्रम रजवार घायल हो गए।

गिरफ्तारी और बरामदगी - 
पुलिस ने आरोपी प्रदीप पाण्डे और रितेश कुमार (बबली) को गिरफ्तार किया और उनके पास से 7.65 एमएम का एक अवैध कट्टा और एक खोखा राउंड भी बरामद किया। दोनों आरोपियों ने अपनी गिरफ्तारी के दौरान जुए की हार और नशे में रहने की वजह से गोली चलाने की बात स्वीकार की। इस मामले में अब आर्म्स एक्ट की धारा भी जोड़ दी गई है।

एसएसपी नैनीताल की चेतावनी - 
एसएसपी नैनीताल ने चेतावनी जारी की कि जिले में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे तत्वों को कड़ी सजा दी जाएगी। इस कार्रवाई से पुलिस ने जुआ खेलने और अवैध हथियार रखने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और एसएसपी ने जिले में शांति बनाए रखने का संदेश दिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त - 
प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू - जललियागांजा आवलाकोट, कोटाबाग
रितेश कुमार उर्फ बबली - हरिपुर कलियाजाला, कोटाबाग


बरामदगी - 
1 अवैध कट्टा
1 खोखा राउंड 7.65 MM

WhatsApp Group Join Now