रुद्रपुर-राइस मिलर्स कार्यालय से चोरी में तीन गिरफ्तार, ऐसे मददगार बना सीसीटीवी
 

रुद्रपुर-राइस मिलर्स कार्यालय से चोरी में तीन गिरफ्तार, ऐसे मददगार बना सीसीटीवी
 
 | 

रुद्रपुर- विगत दिनों भदईपुरा स्थित राइस मिलर्स के कार्यालय से तीन लाख रुपये की चोरी का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने गि रफ्तार आरोपियों के पास से 94फीसदी रकम रिकवरी करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया। बताया जा रहा हे कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी की घटना का खुलासा किया है।


जानकारी के अनुसार राइस मिलर्स विजय गर्ग ने रंपुरा पुलिस को बताया था कि 12मई को जब वह राइस मिल स्थित कार्यालय गया था। तो खिड़की खुली और गल्ले की कुंडी सहित लॉक टू टा हुआ था। पडताल की गई,तो गल्ले में रखे तीन लाख रुपये गायब थे। इस दौरान सूचना मिलने पर रंपुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया था और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। तो तीन युवक चोरी की घटना को अंजाम देते हुए देखे गए। जिस पर पुलिस ने सुरागरसी करते हुए खेड़ा बस्ती निवासी बबलू,दीपक पासवान,पंकज पाल उर्फ भोला को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर तीन लाख रुपये की रकम में से 94फीसदी रिकवरी भी कर ली। घटना का खुलासा करते हुए सी ओ अमित कुमार और कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि चोरी की घटना के चौबीस घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया गया है। खुलासे में सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल सर्विलासं की म दद से चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।