नैनीताल- संकटकाल में ये संस्था आयी सामने, जिले को मिली ऑक्सीजन की एक बड़ी खेप
 

नैनीताल- संकटकाल में ये संस्था आयी सामने, जिले को मिली ऑक्सीजन की एक बड़ी खेप

 | 

 नैनीताल- जिले के अधिकारियों के निरंतर प्रयास और यहां के प्रति स्नेह रखने वाले लोगों की कोशिशों ने रंग लाई है। संकट की इस घड़ी में जिले को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की बड़ी खेप की सौगात मिली है। जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को नैनीताल में टीआरसी सूखाताल कोविड सेंटर के अलावा भवाली, भीमताल के कोविड सेंटर में जरूरत के हिसाब से भेज दिया है।

बता दें कि हल्द्वानी निवासी फर्नीचर मार्ट के स्वामी सुरेश जोशी के पुत्र आशुतोष जोशी बंगलुरू में मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। वह लंबे समय से उत्तराखंड में मुसीबत के समय मदद दिलाते रहे हैं। केदारनाथ आपदा के बाद भी उन्होंने गैर सरकारी संगठन के माध्यम से मदद दिलाई गई थी। उनसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में उनसे चर्चा की। हरीश के माध्यम से जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल तक बात पहुंची तो उन्होंने सीडीओ नरेंद्र भंडारी व नैनीताल एसडीएम प्रतीक जैन को आशुतोष के साथ ही गैर सरकारी संगठन से ईमेल कर पत्राचार शुरू किया। एक्ट ग्रांट्स संस्था से पूरे जनपद के लिए 600 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की डिमांड की थी। संस्था द्वारा दो बैचेज में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स उपलब्ध कराए गए हैं।