हल्द्वानी- संस्कृत विद्यालयों का नया सत्र इस दिन से होगा शुरू, निदेशालय ने भेजा सहायक निदेशकों को पत्र

 | 

हल्द्वानी-उत्तराखंड में वर्तमान में 95 संस्कृत विद्यालयों का संचालन हो रहा है। इन सभी में पहली कक्षा से लेकर नौंवी और 11वीं कक्षा का नया सत्र 14 अप्रैल से शुरू होगा। संस्कृत शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों में सहायक निदेशकों को पत्र भेजकर 14 अप्रैल से नया सत्र शुरू कराने को कहा है। कोरोना के कारण 30 अप्रैल तक स्कूल बंद हैं ऐसे में कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।


संस्कृत विद्यालयों में कक्षा छह, सात आठ, नौ और 11 की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है। अब उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। जल्द ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। जानकारी देते हुए सहायक निदेशक संस्कृत नैनीताल डा. पद्माकर मिश्र ने बताया कि निदेशालय से नया सत्र शुरू करने को लेकर दिशा-निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। 14 अप्रैल से सत्र शुरू होना है। वार्षिक गृह परीक्षाओं का मूल्यांकन संपन्न होते ही रिजल्ट जारी कर सत्र की पढ़ाई शुरू की जाएगी।