हल्द्वानी - स्कूलों के आसपास तंबाकू पदार्थो को बेचना अब पड़ेगा महंगा, पुलिस करेगी ये कार्यवाही

 | 

हल्द्वानी - नशे के खिलाफ कार्यवाही के लिए पहले ही दिन से एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी एक्शन मोड़ पर हैं। उन्होंने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए अब ऑपरेशन नार्को स्ट्राइक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू से निर्मित पदार्थों बेचने पर दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करेगी। पुलिस के अनुसार नशे का धंधा करने वाले तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर, गुंडा और जिला बदर की कार्यवाही की जाएगी। नशीली दवाओं के कारोबार में लिप्त मेडिकल स्टोरों, दवा विक्रेताओं के खिलाफ सूचना एकत्र कर ड्रग्स इंस्पेक्टर की राय लेकर कार्यवाही की जाएगी। नशे में संलिप्त छात्रों को चिन्हित कर उनके अभिभावकों की मौजूदगी में काउंसलिंग करवाई जाएगी। ढाबों और रेस्टोरेंट में शराब पिलाने वालों के खिलाफ पहले की तरह अभियान जारी रहेगा।

हेल्पलाइन नंबर जारी।
जिला पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए ड्रग्स टास्क फोर्स का नंबर 7519051905 और 9719291929 जारी किया है। दोनों नंबरों पर फोन, व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।