हल्द्वानी - यहां स्कूल वैन पलटी बड़ा हादसा होने से टला, इस वजह से हो गया एक्सीडेंट 
 

 | 

हल्द्वानी - बरेली रोड पर आज सुबह एक स्कूल वैन के पलटने की घटना हुई, जिसमें सौभाग्य से कोई बच्चा घायल नहीं हुआ। घटना तब हुई जब वैन का चालक एक तीव्र मोड़ पर सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार से टकराने से बचने के प्रयास में वाहन को संभाल नहीं पाया और वैन सड़क किनारे खाई में जा गिरी।  


आज सुबह करीब 9 बजे, गोरापड़ाव-सुनालपुर क्षेत्र में किड्जी प्री स्कूल की वैन बच्चों को लेने जा रही थी। तभी पप्पू पांडे के घर के पास तेज मोड़ पर अचानक आए मोटरसाइकिल सवार से बचने के दौरान वैन का पहिया गड्ढे में फंस गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक चंदन पांडे को मामूली चोटें आईं, जबकि वैन में कोई बच्चा नहीं होने से बड़ी दुर्घटना टल गई।  

 
स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद कर चालक को सुरक्षित निकाला। पुलिस व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। इस घटना ने एक बार फिर स्कूल वाहनों की सुरक्षा और चालकों की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं।

WhatsApp Group Join Now