रुद्रपुर: वन्य जीव तस्करों से ऐसे बरामद हुए करोड़ों के कछुए

 | 

रुद्रपुर। एसओजी टीम ने दुर्लभ प्रजाति के करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के 190 जीवित कछुआ बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्विफ्ट कार भी बरामद की है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने टीम को ढाई हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

एसओजी टीम ने बरेली रोड स्थित वन विभाग की चेक पोस्ट पर कार संख्या यूके 06 डब्लू 5777 को गुप्त सूचना के आधार पर रोका तो उसमें बोरों में बंद कछुए मिले। उन्होंने कार सवार प्रहलाद मंडल निवासी मोतीपुर नंबर एक दिनेशपुर  और विष्णु डे निवासी ट्रांजिट कैंप को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दुर्लभ  प्रजाति के 190 कछुए व एक इलैक्ट्रिक तराजू बरामद हुए। 

एसएसपी ने बताया कि वन्य जीव तस्कर इन कछुओं को एक लाख रुपये में करहैल इटावा से खरीद कर लाए थे, जिनका अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.90 करोड़ रुपए मूल्य आंका गया है। इन कछुओं को यहां 38 लाख में बेचा जाता था। कछुओं का वजन डेढ़ क्विंटल है। 

टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट,  देवेंद्र मेहता, भूपेंद्र सिंह,  प्रभात चौधरी, राजेंद्र कश्यप, नीरज शुक्ला, ललित कुमार,  भूपेंद्र आर्या, प्रकाश टम्टा और भगवान दास शामिल थे।